उझानी: पुलिस ने चोरी का खुलासा कर किया माल बरामद। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी। नगर में दो दिन पूर्व में चोरों ने एक घर से लाखों रुपये के जेवरात चुरा लिए थे। पुलिस टीम उसी दिन से चोर को पकङने में जुट गयी थी और पुलिस ने चोर को मय माल के पकड़कर चोरी की घटना का खुलासा कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बीते दो दिन पहले चौदह तारीख को नगर के पंजावी कालोनी ( नरायणगंज ) निवासी शिव अदलखा पुत्र जगन्नाथ के घर से अज्ञात चोर ने लाखों रुपये के आभूषण चुरा लिए थे और नये कोतवाल विनोद कुमार चाहर ने जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा करने की बात कही थी और उन्होंने आज चोरी का पर्दाफाश करते हुए नगर के गोविन्द उर्फ गोविन्दा पुत्र रामखिलाड़ी निवासी मोहल्ला भदवारगंज थाना उझानी व उसकी चाची हरदेवी पत्नी हरपाल निवासी मुहल्ला भदवारगंज को मुखबिर की सूचना पर पुलिस पूछताछ को थाने लेकर आयी तो गोविन्द ने पूछताछ मे कुबूला कि उसने ही चोरी की है और गोविन्दा के घर से पुलिस ने चोरी गये माल में चार अदद चूड़ी सोने की,चार सिक्के चाँदी के,एक जोड़ी कुंडल सोने के व एक जोड़ी कुंडल चाँदी के बरामद किये और आभूषणों के बारे में पूछने पर उसने बताया कि बाकी के आभूषण उसकी चाची हरदेवी पर हैं।पुलिस ने हरदेवी के पास से दो अंगूठी हीरे की,दो अंगूठी सोने की,दो टाँप्स हीरे के,दो बिछुए चाँदी के,दो कड़े चाँदी के व एक करधनी चाँदी के उसके घर से बरामद कर घटना का खुलासा कर दिया।नगर में इस घटना का खुलासा होने से हर तरफ पुलिस टीम की प्रशंसा हो रही है।