उझानी: पुलिस ने पकड़े गैस सिलेन्डर। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी। आज नगर में पूर्ति निरीक्षक व पुलिस फोर्स ने गैस रिफलिंग दुकान पर छापा मारकर एक दर्जन से अधिक भरे सिलेन्डरो को पकड़ा।
मिली जानकारी के आज दोपहर पूर्ति निरीक्षक राजेश प्रताप व उझानी कोतवाली के एस० आई० संजय शर्मा,एस० आई राकेश वर्मा व कांस्टेबिल धर्मेन्द्र ने संजरपुर नई बस्ती में गैस रिफलिंग के लिए लाए गये 19 सिलेंडर,इलैक्ट्रानिक्स कांटा व गैस रिफलिंग किट को पुलिस ने आने कब्जे में ले लिया।
बताया जाता है कि दिनेश पुत्र बुद्धसेन लम्बे अरसे से गैस रिफलिंग करता आ रहा था।आज जब पुलिस टीम ने उसकी दुकान पर छापा मारा तो पुलिस को देखकर वह फरार हो गया।गैस रिफलिंग के साथ साथ दिनेश अपनी दुकान पर छोटे सिलेंडर व चूल्हे आदि भी बेचने का कार्य करता हैं।पूर्ति निरीक्षक ने एस डी एम सदर को भी अवगत करा दिया है।