उझानी: पुलिस रिमांड में आये अभियुक्त ने बरामद कराया चोरी गया माल। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी -कछला।पिछले दो महीने पूर्व भट्टानगला प्राईमरी पाठशाला के कार्यालय व स्टोर का ताला तोड़कर चोर सामान लेकर रफूचक्कर हो गये थे जिनकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही थी।जिसकी थाने मे तहरीर रामचन्द्र पुत्र वेदराम ने दी थी।
मिली जानकारी के अनुसार कछला चौकी के गाँव भट्टानगला में एक प्राईमरी पाठ्शाला व स्टोर रूम का ताला तोड़कर चोर एक गैस सिलेन्डर,एक सीलिंग फेन,दीवाल घड़ी,10 फर्स टाट,25 थालियों सहित चावल चोरी कर ले गये थे।जिसमें रामचन्द्र पुत्र वेदराम निवासी कछला ने बडडे पुत्र वीरपाल निवासी ग्राम मुरावननगला वार्ड नं० 8 व उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी।
पुलिस उसी दिन से तीनों बदमाशों की तलाश कर रही थी।बीते पिछले माह दिनांक 5-9-2018 को पुलिस ने वडडे को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से एक गैस सिलेन्डर बरामद कर जेल भेज दिया गया।बडडे ने अपने दो साथियों के नाम सत्यप्रकाश उर्फ सत्तू पुत्र भूपसिंह निवासी वार्ड नं० 5 कछला व सत्यभान पुत्र बुद्दू वार्ड नं० 6 निवासी कछला बताये।जिसमें 14-9-2018 को सत्यप्रकाश उर्फ सत्तू को पुलिस ने धर दबोचा और उसके पास से एक सीलिंग फेन व 10 टाट के फर्स बरामद कर जेल भेज दिया गया था वहीं सत्यभान 26-9-2018 को न्यायालय में हाजिर होकर जेल चला गया जिसका पुलिस ने न्यायालय से रिमान्ड पर लेकर उसकी निशानदेही पर एक दीवाल घड़ी व 25 थालियां बरामद कर उसे जेल भेज दिया।माल बरामद करने वाली टीम में उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार गौड़,कांस्टेबिल संजीव कुमार,कांस्टेबिल अजब सिंह,कांस्टेबिल धर्मेन्द्र कुमार थे।