उझानी: पेपर रील से भरा ट्रक पलटा। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)

बदायूँ/उझानी। बदायूँ दिल्ली हाईवे राजमार्ग पर ट्रक पलटने से यातायात वाधित हो गया।पुलिस ने मौके पर पहुँचकर ट्रक हटवाकर रोड खुलबाया।

मिली जानकारी के अनुसार आज करीब तीन बजे बदायूं दिल्ली राजमार्ग पर ए०पी०एम० डिग्री कॉलेज के सामने एक कार को बचाने के चक्कर में ट्रक पलट गया।

ट्रक ड्राईवर इन्द्रपाल निवासी मोहद्दीनपुर थाना शेरगढ़ बरेली ने बताया कि वह लालकुँआ से पेपर रील लेकर गुजरात जा रहा था।ट्रक पलटने से रोड पूरी तरह से बन्द हो गया जिससे आने जाने वाले वाहनों की कतारें लग गयीं।घटना की सूचना मिलते ही कस्वा इंचार्ज शिवेन्द्र सिंह भदौरिया व एस०आई०राकेश वर्मा मय फोर्स के घटना स्थल पर पहुँच गये और वाहनों को दूसरे रास्ते से निकलवाकर क्रेन बुलाकर ट्रक रास्ते से हटाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *