उझानी: पेड़ पर लटका मिला वृद्ध का शव परिवार में मचा कोहराम। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी।थाना क्षेत्रांर्टगत एक गांव में बीती रात्रि एक वृद्ध ने पेड़ से लटककर फाँसी लगा ली।शव को देखते ही परिवार में मचा कोहराम।
मिली जानकारी के ग्राम मिर्जापुर निवासी मुंशीलाल ( 50 ) पुत्र नेतराम रात घर में सो रहे थे।जब उनके पुत्र ददीश ने रात को ग्यारह बजे देखा तो उसके पिता मुंशीलाल चारपाई पर नहीं थे फिर उसने उन्हें घर में देखा लेकिन उनका कोई पता नहीं चला।थकहार कर मुंशीलाल के पुत्र ददीश ने गांव वालों के साथ मिलकर ढूँढना शुरु कर दिया।ग्रामीण ढूँढते ढूँढते बाग में पहुँचे तो देखा जगदीश के बाग में शहतूत के पेड़ पर मुंशीलाल की लाश फांसी के फंदे पर झूलती हुयी मिली।लाश देखने के बाद मुंशीलाल के पुत्र ददीश ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।मुंशीलाल की मौत से परिवार में कोहराम मच गया और गाँव में मातम छा गया।