उझानी: प्रॉपर्टी के चक्कर में देवर ने किया भाभी को घायल। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी :- थाना मुजरिया क्षेत्र के गाँव दरियापुर में प्रॉपर्टी विवाद में मारपीट का मामला सामने आया है।
ग्राम दरियापुर निवासी 30 वर्षीय विनीता देवी पत्नी यशपाल ने अपने देवर पर मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। विनीता के मुताबिक जब वो अपने घर मे अकेली थी तब उसका देवर नेमपाल घर मे घुस आया। विनीता का आरोप है कि उसके देवर नेमपाल ने कहा कि तुम्हारी वजह से मुझे जायदाद में हिस्सा नही मिल रहा है इसके बाद उसने पीछे सिर पर किसी भारी चीज से वार किया जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी।
विनीता को प्राथमिक चिकित्सा हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उझानी लाया गया जहाँ उसका प्राथमिक इलाज किया गया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।