उझानी: फरियादी भटक रहे पुलिस ने नहीं लिखा मुकद्दमा। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/ उझानी। थाना क्षेत्रांर्तगत एक गाँव में दो दिन पूर्व 17 तारीख को चोरों ने एक घर में घुसकर लाखों रुपये की नकदी के साथ ज़ेवरों पर भी हाथ साफ कर दिया।पीड़ित ने थाने में नामजद तहरीर दी है लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है।
मिली जानकारी के अनुसार वीरेन्द्र पुत्र भगंवान दास निवासी ग्राम सिरसौली के यहाँ दो दिन पहले चोर घर में घुस गये थे।वीरेन्द्र ने बताया कि उसके घर पर उसकी माँ मोरश्री देवी पत्नी भगवान दास व बच्चे ही घर पर थेे।आहट होने पर मेरी माँ की आँख ख़ुल गयी।जिन्होंने घर में घुसे चोर को फ्हचान लिया और शोर मचाना शुरु कर दिया।वीरेन्द्र ने बताया कि उसके गांव में ही रहने वाला देवेन्द्र सागर,सचिन पुत्र मुरारी अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ घर में रखे 40 कि०ग्रा० शिवाला तेल,सोने,चाँदी के ज़ेवर के साथ घर में रखी डेढ़ लाख रुपये की नकदी भी चुराकर फरार हो गये।वहीं वीरेन्द्र ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि भागते समय एक चोर देवेन्द्र का मोवाइल भी मेरे घर पर गिर गया था जिसे स्वयं वीरेन्द्र ने थाने आकर दिया है।लेकिन तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने न तो अभी तक मुकद्दमा लिखा है और न ही उन्हें पकड़ने की कोशिश की है।आखिर क्यूं ?