उझानी: बाईको की आमने सामने की भिड़न्त में चार घायल। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी। कोतवाली क्षेत्रांर्तगत आज दोपहर तेज रफ्तार बाईकों की आपस में भिड़न्त हो गयी जिसमें चारों बाईक सवार बुरी तरह ज़ख्मी हो गये।घटना स्थल पर पहुंची डायल 100 व कोतवाली पुलिस।
मिली जानकारी के अनुसार आज करीब चार बजे बरेली मथुरा मार्ग पर छतुईया के करीब दो तेज रफ्तार बाईकों की आमने सामने से भिड़न्त हो गयी जिसमें ग्राम पतरघटा निवासी वीरपाल पुत्र रामगोपाल,भगवानदास पुत्र नेतराम,नरेश पुत्र मोरसिंह पतरघटा से उझानी आ रहे थे कि उसावां से कछला की तरफ जा रहे गुडडू की व पतरघटा की बाईकें आमने सामने से भिड़ गयीं।जिसमें दोनों बाईक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गये।
बाईको की भिड़न्त देख वहां राहगीर एकत्रित हो गये और घटना की जानकारी डायल 100 व पुलिस को दी।घटना की जानकारी मिलते ही डायल 100 व पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर घायलों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां चिक्तिसको ने हालत गम्भीर देखते हुए प्राथामिक उपचार के बाद चारों घायलों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया।