उझानी: बाईक से गिरकर महिला की मौत। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी। शादी समारोह में जा रही एक महिला की बाईक से गिरकर मौत्त हो गयी।मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार नन्ही देवी ( 40 ) अपने पति जीवन व बेटी बब्ली ( 15 ),बेटा भारत ( 11 ) निवासी दिसौलीगंज थाना बिसौली ककोड़ा थाना कादरचौक अपनी रिश्तेदारी में शादी में शामिल होने जा रहे थे।जैसे ही वह खिरिया बाकरपुर के पास बाईक से पहुँचे तभी नींद की झपकी आने से नन्हीं देवी बाईक से गिर गयी।बाईक से अपनी वीबी को गिरते देख जीवन ने बाईक रोककर अपनी पत्नी नन्ही को देखा तो उसकी बाईक से गिरने के कारण मौके पर ही मौत हो गयी थी।ग्रामीणों ने जब बच्चों को रोते बिलखते देखा तो वहां भीड़ एकत्रित हो गयी और ग्रामीणों ने एम्बुलेन्स को फोन करके बुलाया।एम्बुलेंस नन्हीं देवी के शव को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आयी।उसके पति जीवन ने बताया कि वह पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहता है।मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली तो वह भी उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आ गये।परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।