बारात चढ़ाकर आ रहे घोड़ा बग्गी को कन्टेनर ने मारी टक्कर/दो की मौत/दो की हालत गम्भीर

बदायूँ/उसावा। बीती रात्रि कलान से बारात चढ़ाकर आ रहे घोड़ा बग्गी को कन्टेनर ने टक्कर मार दी जिसमें चाचा भतीजे की मौके पर ही मौत हो गयी और दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये।

मिली जानकारी के अनुसार उझानी के मुहल्ला पठानटोला निवासी रमेश पुत्र प्रजापति उम्र 45 वर्ष,राजेश पुत्र श्रीपाल उम्र 14 वर्ष,पंकज पुत्र रमेश उम्र 12 वर्ष व प्रमोद पुत्र श्रीपाल उम्र 35 बीती रात्रि लगभग एक बजे कलान से बारात चढ़ाकर अपने घर वापस आ रहे थे कि तभी उसावां रोड पर काली मन्दिर के पास उनकी घोड़ा बग्गी को कन्टेनर ने पीछे से टक्कर मार दी।टक्कर इतनी भीषण थी जिसमें रमेश और राजेश की मौके पर ही मौत हो गयी और पंकज,प्रमोद बुरी तरह घायल हो गये वहीं घायलों को जिला अस्पाल से प्राथमिक उपचार के बाद बरेली रैफर कर दिया गया है।यहाँ बताते चलें अभी दस दिन पहले राजेश के पिता श्रीपाल की बीमारी के कारण मौत हो गयी थी।घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही घर में कोहराम मच गया और दोहरी मौत से उनका रो रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.