उझानी: बिजली विभाग की लापरवाही के चलते गिरी हाईटेंशन लाइन। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी। नगर की घनी आबादी के बीच आज दोपहर हाईटेंशन लाइन गिरने से अफरा तफरी मच गयी।गनीमत रही कि कोई हादसे का शिकार न हो पाया और बड़ा हादसा होने से टल गया।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे नगर के भीड़ भाड़ बाले घन्टाघर चौराहे पर हाईटेंशन वायर गिर गया जिससे घन्टाघर चौराहे पर अफरा तफरी मच गयी।गनीमत यह रही कि उस समय कांवड़ यात्रा नहीं निकल रही थी वर्ना बहुत बड़ा हादसा हो जाता।हाइटेंशन लाइन से उठी चिंगारी से आस पास के दुकानदार भाग खड़े हुए वहीं वाजार में खरीदारी करने के लिए निकले लोग भी भाग खड़े हुए।बाजार मे अचानक मची भगदड़ को देख लोग समझ नहीं सके कि माजरा क्या है।
जिस स्थान पर हाईटेंशन लाइन टूटकर नीचे गिरी वहाँ पुलिस पिकेट के अलावा अन्य पुलिसकर्मियों की डयूटी रहती ऱ्है और कांवड़ यात्रा भी इसी मार्ग से होकर गुजरती है।भीड़ भाड़ वाले इलाके में गिरी हाईटेंशन लाईन को विधुत विभाग की बड़ी लापरवाही माना जा रहा है।नागारिको में विधुत विभाग के प्रति नाराज़गी है और उन्होंने जर्जर लाईनें दुरुस्त कराने की प्रशासन से माँग की है।