उझानी: बैंक पर ठगों का जमावड़ा/अक्सर ए०टी०एम० बदलकर लोगों को लगाते हैं चूना। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी। आज दोपहर फिर से ठगों ने ए०टी०एम० बदलकर ठगों ने नगर के एक व्यक्ति को हज़ारों का चूना लगाकर फरार हो गये।पुलिस ठगों को पकड़ने में अभी भी कामयाब नर्हीं हुयी है।
मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला साहूकारा निवासी रमेश चंद्र गुप्ता कल दोपहर एक बजे अपने एटीएम से पीएनबी उझानी के एटीएम से तीन हज़ार रूपये निकालने गए थे जब उन्हें रुपये निकालने में असुविधा हुई तो उन्होंने पीछे खड़े लड़कों से रुपये निकलने को कहा। उन लडकों ने 3000 ₹ निकालकर एटीएम बदलकर उन्हें बापस कर दिया और रूपये लेकर पीड़ित अपने घर पहुंचा ही था तभी उसके मोबाइल पर12000 ₹ विड्रॉल के मैसेज आया पीड़ित तुरन्त बैंक पहुँच कर मैनेजर को सूचना दी तथा एटीएम को लॉक कराया जाँच करी तो पाया पीड़ित के एटीएम से शाखा सिविल लाइन बदायूँ के एटीएम से 12000 ₹ निकाले गए हैं । पीड़ित के खाते में कुल 15000 ₹ थे । पीड़ित ने इसकी सूचना कोतबाली उझानी में दी है ।कोतवाली उझानी जाँच में जुटी हुयी है।इससे पहले भी नाझियाई की एक माहिला का ए०टी०एम० बदलकर रुपये निकाल लिये थे।