उझानी: बैग पाकर बच्चो के खिल उठे चेहरे। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी। आज नगर की चेयरपर्सन ने स्कूल में बैग वितरित किये।बैग पाकर बच्चों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।वहीं कालेज प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया।
मिली जानकारी के अनुसार आज नगर के महात्मा गांधी पालिका इन्टर कालेज में उझानी की चेयरपर्सन पूनम अग्रवाल ने कक्षा 6 से 8 तक के 630 छात्रों को निःशुल्क बैग वितरित किये।वहीं महात्मा गाँधी पालिका इन्टर कांलेज के प्रधानाचार्य एस०एन० श्रीवास्तव ने बताया कि जिन बच्चों के 20 तक एडमीशन हो गये हैं उन सभी छात्रों को बैग वितरित किये गये है।बैग वितरित होने के बाद नगर की चेयरपर्सन पूनम अग्रवाल ने कालेज के स्टाफ के साथ मिलकर कालेज के प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया।वृक्षारोपण के बाद पूनम अग्रवाल ने कहा कि वृक्षो का हमारे जीवन में बहुत महत्तव है इसलिये हर इन्सान को वृक्ष लगाने चाहिये।