उझानी: भाकियू राष्ट्रवादी ने की मीटिंग। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी। भाकियू राष्ट्रवादी के नगर अध्यक्ष चंद्रमोहन वर्मा के आवास पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें भाकियू राष्ट्रवादी के कार्यकर्ताओं ने तय किया कि 15 मई 2018 को चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि के मौके पर भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रवादी भैंसोर नदी बचाने हेतु श्रम दान कर सुबह 9 बजे से 10 बजे तक करुआ पुल के आस पास सफाई और मिट्टी एक सी करने का कार्य कर शासन प्रशासन का ध्यान केंद्रित करने का कार्य करेगी।
भैंसोर नदी विलुप्त होने के कगार पर खड़ी है।शासन प्रशासन इस नदी पर कोई ध्यान नहीं दे रहा। जहां प्रशासन एक ओर सूखे तालाबों को पानी से भरवाने का आदेश दे रही है वहीं इस नदी में पानी छोड़ने का आदेश नहीं दिया जा रहा है। न ही इस नदी पर हुए अवैध कब्जों को हटाने का कार्य किया जा रहा है।
इस मौके पर जिला महासचिव आसिम उमर, ज़िला उपाध्यक्ष दुर्वेन्द्र चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष चेत सिंह यादव, शाकिर अंसारी, हरचरन वर्मा, रामकुमार प्रजापति, प्रेमराज शाक्य, सूरज शाक्य, रामबहादुर, सुरेंद्र शाक्य, आत्माराम, आराम सिंह यादव, आदि लोग मौजूद रहे।