उझानी: भाजपा कार्यकर्ताओं ने देखीं अस्पताल की व्यवस्था। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)

बदायूँ/उझानी। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिकायत मिलने पर अस्पताल की व्यवस्थाएं देखी और पाया कि अस्पताल के अन्दर बहुत सारी अव्यवस्थाएं हैं।

मिली जानकारी के अनुसार आज लोगों के द्वारा शिकायतें बताए जाने पर भाजपा नेत्री रानी सिंह पुंडीर,अनिल ठाकुर,रूपा चौहान, प्रिया पुंडीर,शिव भारद्वाज,आरती सोलंकी,ममता शाक्य आदि उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। वहां जाकर सभी वार्डों में जाकर देखा तो गंदगी के साथ बेड पर चादर भी नहीं थी।भाजपा नेत्री रानी सिंह पुंडीर ने बताया कि अस्पताल के कर्मचारी सभी तरह से लापरवाही कर रहे हैं।इंजेक्शन लगवाने के लिए सिरिंज की व्यवस्था अस्पताल में ही होती है लेकिन यह लोग बाहर के मेडिकल से मंगवा रहे हैं। कुछ मरीजों ने कहा कि डिलीवरी के दौरान उनसे 500 या 1000 रुपए की मांग भी की जाती है जो कि देने पड़ते हैं।भाजपा नेत्री रानी सिंह पुंडीर एवं अनिल ठाकुर ने चिकित्सक अधीक्षक से जाकर मुलाकात की और सारे प्रकरण को बताया और कहा कि अगर आगे से ऐसा होता है।तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाने की मांग की और जो लोग आज लापरवाही करते दिखे उन्हें आइंदा ऐसी गलती ना करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया।वहीं अनिल ठाकुर ने कहा कि अगर आगे से ऐसी लापरवाही या अव्यवस्थाएं देखने को मिलीं तो भारतीय जनता पार्टी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.