उझानी: भाजपा नेता झंडू पर हमले के विरोध में दिया ज्ञापन। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी। मंगलवार को क्षत्रिय समाज ने एकत्रित होकर थानाध्यक्ष राजीव कुमार को ज्ञापन देकर झंडू भैया पर हमला करने वालों के खिलाफ एक ज्ञापन दिया।
इस ज्ञापन में क्षत्रिय समाज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सबसे सक्रिय नेता झंडू भैया पर कछला में दिनांक 31-3-2018 को हमला किया गया जिसमें वह तथा उनके भतीजे पर जानलेवा हमला हुआ था जो कि उस हमले में घायल हुआ उनका भतीजा अभी भी अस्पताल में भर्ती है। आज इस बात को लगभग 10 दिन हो गए हैं और अभी तक पुलिस किसी भी आरोपी को पकड़ नहीं पाई है आखिर क्यों? आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से पूरे क्षत्रिय समाज में रोष व्याप्त है।
क्षत्रिय समाज ने ज्ञापन में यह भी कहा कि फेसबुक,वाटसअप के द्वारा आरोपियों के रिलेटिव हमारे समाज पर गलत टिप्पणी करके हमें उकसा भी रहे हैं।ज्ञापन देते हुए उन्होंने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग भी की है और साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं की गई तो छत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश पंजी०(युवा)तथा युवा क्षत्रिय महासभा उझानी तथा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश पंजीकरण( युवा) जल्द ही उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगें।जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
इस मौके पर अनिल ठाकुर जिला अध्यक्ष युवा क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश पंजी० बदायूं एवं नगर अध्यक्ष युवा क्षत्रिय महासभा उझानी, विष्णु भानु प्रताप सिंह युवा जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बदायूं,वरिष्ठ उपाध्यक्ष युवा क्षत्रिय महासभा उझानी, संकेत, रणधीर,अमित कुमार सिंह, मयंक चौहान, पुष्पेंद्र सिंह, अंकित ठाकुर, गोपाल चौहान, लकी वर्मा, नरेश शर्मा,नितिन आदि मौजूद रहे।