उझानी: भारतीय किसान यूनियन ने की मासिक पंचायत। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)

बदायूँ/उझानी। आज भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रवादी की मासिक पंचायत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में आयोजित हुयी। जिसमें किसानों की समस्याओं को प्रमुख्ता के साथ उठाया गया।

जिसमें भाकियू जिला महासचिव आसिम उमर ने कहा नगर क्षेत्र के गददी टेाला,अयोध्यागंज में पूर्व की बसपा सरकार में बने कांशीराम आवासों की जाँच होनी चाहिये और जिलाधिकारी बदायूँ को इसकी जॉंच करानी चाहिये।इन आवासों को अमीरों ने जो अपात्र हैं सांठ गांठ करके आवासों को हथिया लिया गया उनसे इन आवासों को छीनकर गरीबों को आवंटित किये जायें और अभी भी कुछ आवास खाली हैं।पात्रों की सूची तैयार कर आवास उन्हें आवंटित किये जायें।

इस मौके पर भाकियू के नगर अध्यक्ष चन्द्रमोहन वर्मा ने कहा कि नगर में गंदगी का साम्राज्य होता जा रहा है और नगर में जगह जगह कूड़े के ढेर देखने को मिल सकते हैं।नाले व नालियां चोक हो चुकी हैं।इतना सब कुछ होने के बाबजूद भी पालिका प्रशासन अपनी आँखे मूँदी पड़ी है।अब गर्मी चालू हो गयी है और मच्छरों का प्रकोप दिन व दिन बढ़ता जा रहा है लेकिन फिर भी नगर पालिका न तो फागिंग करा रही है और न ही कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करा रही है।जबकि हर साल सरकार की तरफ से लाखों रूपये की कीटनाशक दवाएं आतीं हैं।

बाद में नगर अध्यक्ष चन्द्रमोहन वर्मा ने कहा कि नगर में खराब पड़े इंडिया मार्का हैन्डपम्पों को पालिका द्धारा अभी तक सही नहीं कराया गया है,जबकि गर्मी में राहगीरों को पानी पीने की समस्या हमेशा की तरह अगर इस वर्ष भी रही तो भाकियू शांत नहीं बैठेगी और हर स्तर तक भाकियू इसका कड़ा विरोध करेगी।

इस मौके पर भाकियू के नगर महासचिव शाकिर अंसारी,प्रेमराज शाक्य,रामदास साहू,रामकुमार प्रजापति,किशनलाल शाक्य,कृपाल शर्मा,रामबहादुर साहू,रामवीर,सतीश शर्मा,राजपाल यादव,सूरज शाक्य,मटरुलाल,माखनलाल,गीतेश सक्सेना,सरिता गुप्ता,वीरवती,रति,गोविन्द,अरविन्द,राजू,ज़हीर,राजेश प्रजापति,प्रवीन शर्मा,इन्द्रजीत,गौरव वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *