उझानी: भा०कि०यू० (अराज०) ने लड़की बरामद करने को दिया धरना। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)

बदायूँ/उझानी। कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव से खेत पर काम कर रही नावालिग लड़की को कुछ लोग उठा ले गये थे।पुलिस में परिजनों ने उसी रात तहरीर दे दी थी।पुलिस अभी तक लड़की को बरामद नहीं कर पायी है।

मिली जानकारी 17 मई 2018 को प्रमिलानगर निवासी रामदास की 13 वर्षीय बेटी अपने तीन छोटे भाई बहिनों के साथ खेत पर काम कर रही थी कि तभी भैंसोरा निवासी राजीव यादव,देवेन्द्र यादव,तेजपाल यादव व रायपुर निवासी संतोष यादव उसकी लड़की को उठा ले गये।

नावालिग लड़की के पिता का कहना है कि उसने उसी रात 10:30 बजे आकर थाने में तहरीर दी थी और पुलिस ने मामला दर्ज भी कर लिया था लेकिन पुलिस ने सिर्फ राजीव यादव के खिलाफ ही दर्ज किया।आज करीब चार महीना हो गये लेकिन आज तक पुलिस उसकी नावालिग लड़की को बरामद नहीं कर पायी है जबकि वह न्याय की आस लगाये पुलिस अधीक्षक,जि० अधिकारी व आई०जी० बरेली से भी अपनी शिकायत कर चुका है।

आज थक हार कर वह भारतीय किसान यूनियन (अराज०) बदायूं से संपर्क कर आज उझानी कोतवाली के गेट पर धरना पर बैठ गया और अपनी वेटी की बरामदगी की मांग करने लगा।धरना देख कोतवाल विनोद कुमार चाहर आये और उन्हें समझाने की कोशिश की मौके पर बिल्सी विधायक आर०के० शर्मा भी पहुँच गये और उन्होंने कोतवाल विनोद कुमार चाहर से बात की तब कोतवाल ने कहा कि तीन दिन का मुझे वक्त दो मैं लड़की बरामद करूंगा।बाद बिल्सी विधायक आर०के० शर्मा के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया।

इस मौके पर सोमवीर सिंह,रामकुमार शर्मा,अनिवीर,रामदास,मटरूलाल,भागमल चौधरी,शेरसिंह,लटूरी,फूल सिंह,गंगा सिंह,ओम शंकर,निरोत्तम,रामदास,नेत्रपाल,रामौतार,हाशिम,केशरी,कप्तान,रमेश,रामादेवी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.