उझानी: भीषाण आग से लाखों का नुकसान/एक दर्जन पशु जलकर राख/पहुंचे तहसीलदार। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)

बदायूँ/उझानी। रविवार कछला के वार्ड 7 में अचानक लगी आग से लारवो रूपये का सामान जलकर राख हो गया वहीं एक दर्जन पशुओं की भी इस आग में जलकर मौत हो गयी।

मिली जानकारी के अनुसार आग आज दोपहर कछला के वार्ड 7 वोहरा नगला में 3-15 बजे करीब लगी थी और आग ने थोड़ी ही देर में उग्र रूप ले लिया।गाँव वालों ने आग लगी देख आग को बुझाने का भरपूर प्रयास किया।लेकिन वह आग बुझाने में नाकाम रहे।बाद में किसी ने फायर ब्रिगेड़ को सूचना दी।फायर ब्रिगेड़ को भी आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी तब जाकर कहीं आग बुझ पायी।

लेकिन तब तक इस भीषण आग में रामसिंह पुत्र मोती सिंह,सुरेश,नरेश के घेर में बंधी तीन भैंस,एक बछड़ा व गेंहूं,मक्का निकालने की मशीनें जलकर राख हो गयी,कलप सिंह ,पुत्र मक्खन सिंह के घेर में बँधे तीन पशु,मोर सिंह पुत्र प्यारे के घेर में बँधे दो पशु व घरेलू सामान,कलप सिंह पुत्र मक्खन सिंह के तीन पशु,शिशुपाल पुत्र आलम सिंह का घरेलू सामान ब झोंपड़ी,जोगेन्द्र सिंह पुत्र मक्खन सिंह का घरेलू सामान व झोंपड़ी,हीरा सिंह पुत्र लालमन का घरेलू सामान झोंपड़ी,शेरसिंह पुत्र लालमन,बलबीर पुत्र मक्खन सिंह,अलख सिंह पुत्र मक्खन सिंह का भी घरेलू सामान व झोंपड़ी व तीन डनलप जलकर राख हो गये और वहीं सुरेश पुत्र रामसिंह के घेर में बँधे तीन पशुओ की आग से मौत हो गयी।रामसिंह पशुओं को बचाने के प्रयास में खुद भी बुरी तरह झुलस गया और वहीं भसे की दो बुर्जी और उपले के तीन बटये भी जल गये।

सूचना मिलते ही तहसीलदार आर०पी० चौधरी व उझानी एस०ओ० राजीव कुमार मय फोर्स के मौके पर पहुंच गये।आग किस वजह से लगी है अभी तक यह मालूम नहीं हो पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.