उझानी: भैंस चराने गये युवक की द्रेन से कटकर हुयी मौत। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)

बदायूँ/उझानी। शनिवार शाम मथुरा से बरेली जा रही ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गयी।मौत की खबर सुनकर परिवार में मचा कोहराम।

मिली जानकारी के अनुसार मुहल्ला नझियाई कश्यप बस्ती निवासी केशव ( 11 ) अपने पिता सुम्मेरी के साथ रोजाना की भाँति छतुईया रेलवे क्रासिंग के पास भैंसे चराने गया था।भैंसे चराते चराते वह केशव रेल पटरी पर गहरी नींद में सो गया और उसी समय केशव के पिता सुम्मेरी नल से पानी पीने गये हुए थे जैसे ही उन्होंने ट्रेन के हाँर्न की आवाज सुनी तो वह पानी पीना छोड़ अपने बेटे केशव की तरफ दौड़कर उसे आवाज़ें देने लगा लेकिन केशव गहरी नींद में था इसालिए वह आवाज़ नहीं सुन पाया और ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गयी।मौत की खबर सुनते ही परिवार में चित्कार मच गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.