उझानी: मकान गिरने से महिला की हालत गम्भीर। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)

बदायूँ/उझानी:  लगातार हो रही बारिश के चलते आज नगर के एक मुहल्ले में मकान गिर गया।मकान गिरने से महिला गम्भीर रूप से घायल हो गयी।चिक्तिसकों ने महिला को जिला अस्पताल रैफर किया है।

मिली जानकारी के अनुसार आज करीब चार बजे नगर के वार्ड नं० नौ मुहल्ला नाझियाई में भगवान दास कश्यप पुत्र छंगेलाल कश्यप का मकान आज अचानक गिर गया।भगवान दास तो बाहर रहते हैं लेकिन उनका भतीजा सोहरन उस मकान में रहता था लेकिन सोहरन किसी कार्य से बाहर गया था।वहीं भगवान दास कश्यप के मकान के सामने रमेश गोस्वामी का मकान है वहीं गली में रमेश गोस्वामी की पत्नी रेखा 45 वर्षीय कपड़े धो रहीं थीं और मकान की दीवारें उनके ऊपर गिर पड़ीं।जिससे रेखा गम्भीर रूप से घायल हो गयी।मकान गिरने की आवाज़ से वहाँ पर मुहल्लेवासी एकत्रित हो गये और रेखा को मकान के मलबे में से निकालकर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाये।जहाँ चिाक्तिसकों महिला की गम्भीर हालत देखते हुए उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.