उझानी: मानव उत्थान समिति (भारत) के प्रदेश प्रवक्ता बने। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)

बदायूँ/उझानी। प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद यादव ने रवि यादव और के०पी० यादव को यादव उत्थान समिति (भारत) का प्रदेश प्रवक्ता मनोनीत किया।

प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद यादव ने प्रदेश प्रवक्ता मनोंनीत करते समय कहा कि आपको यादव उत्थान समिति के माध्यम से आपकी समाज के प्रति जागरुकता,रुचि,लगनशीलता को देखते हुए आपको इस पद पर मनोनीत किया जाता है।आपसे हम सब उम्मीद करते हैं कि आप जल्द से जल्द अपने स्तर के संगठन का विस्तार करेंगे और साथ ही यादव उत्थान समिति के नियमों का पालन करते हुए यादव समाज के देश व प्रदेश के पिछड़े,अति पिछड़े,अशिक्षित,गरीव,कमजोर व असहाय लोगों की समस्याओं का निस्तारण कर उन्हें आगे लाने का प्रयास करेंगे।

रवि यादव व के०पी० यादव के प्रदेश प्रवक्ता चुने जाने पर लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी और उन्होंने दोनों का फूलमालाएं डालकर ज़ोरदार स्वागत किया और मिष्ठान वितरण कर अपनी खुशी जतायी।

इस मौके पर मन्डल अध्यक्ष रजनेश यादव,विपिन यादव,उमेश यादव,विवेक यदुवंशी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *