उझानी: मार्ग अवरूद्ध करने वाले ब तोड़ फोड़ करने वालों पर हुआ मुकददमा दर्ज। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी। बुद्धवार को शराब सेल्स मैन का एक्सीडेन्ट में मौत हो जाने पर ग्रामीणों ने बरेली मथुरा राजमार्ग पर जाम लगाकर तोड़ फोड़ की थी।उस तोड़ फोड़ करने वालों के खिलाफ पुलिस ने मुकददमा दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार बुद्धवार को उझानी से जा रहे भैरों सिंह के पुत्र आदित्य उर्फ पप्पू शराब की दुकान पर सेल्समैन था जो कि दुकान से अपने घर बुटला दौलत जा रहा था।रास्ते में देवरमई पाश्चिमी भगवती फिलिंग स्टेशन के सामने एक कार ने टक्कर मार दी।जिससे आदित्य की मौके पर ही मौत हो गयी थी।उसकी मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और वाहनों में तोड़ फोड़ शुरू कर दी।
जाम लगाने वाले व तोड़ फोड़ करने वाले देवेश सिंह पुत्र बल्लू,महेन्द्र पुत्र सर्वसिंह,भूरे सिंह यादव पुत्र मचले,ब्रजभान पुत्र लटूरी,द्वारिका पुत्र कल्याण निवासी बुटला दौलत के खिलाफ धारा 147,148,353,332 के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया है।