उझानी: मासूम आसिफा की याद में निकला कैंडिल मार्च/ सर्व धर्म के लोगों ने दी श्रद्धांजलि/कठुआ कांड की सर्वत्र निंदा की (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूं/उझानी l उन्नाव के कठुआ कांड को लेकर लोगों का उबाल सड़क पर आ गया l
सर्व समाज के लोगों ने कैंडिल मार्च निकालकर मासूम आसिफ को श्रद्धांजलि दी और इस जघन्य काण्ड की कड़े शब्दों में निंदा कर दोषियों को फाँसी की सज़ा देने की मांग उठाई l
नगर के कछला रोड पर सर्वत्र समाज के लोग एकत्र हुए और घण्टाघर तक कैंडिल मार्च निकाल कर केंद्र व् प्रदेश सरकार की भर्त्सना की lकहा कि सरकार जुमलेबाजी कर रही है l वक्ताओं ने कहा क़ि आठ साल की मासूम आसिफा के साथ जिस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया उसने न सिर्फ देश बल्कि विश्व को भी झकझोर कर रख दिया है l लोगों ने एक स्वर में कहा कि आज देश का हर वर्ग नन्हीं बेटी आसिफ के साथ है और उसे इंसाफ दिलाने के लिए एक प्लेट फार्म पर आ चूका है l इस मौके पर फहीम उज़्ज़मा ,अमीर अहमद,शान मोहम्मद, मोहम्मद फुरकान,नाज़िम उज़्ज़मा,ध्रुव यादव,अब्बाव अंसारी,अरमान अंसारी,अमन अख्तर,नईम अख्तर,फैजान,चाँद मोहम्मद, रवि श्रीवास्तव,आकाश ,व् शान मोहम्मद आदि मौजूद रहे l