उझानी: माहे रमज़ान में लाईट न मिलने से रोज़दार परेशान। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूं/उझानी। नगर से सटे गॉंव में माहे रमजान शुरू होते ही लाइट की कटौती शुरु हो गयी है जिससे रोज़दारों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार उझानी से सटे गाँव मानिकपुर में रमज़ान शुरु होते ही बिजली की कटौती शुरू हो गयी है।जब ग्रामीणों से बात की तो उन्होंने बताया कि जब से रमज़ान शुरू हुए है तब से दिन मे बिजली बिल्कुल नहीं मिल रही है और सिर्फ रात में बिजली मिलती है।ग्रामीणों का यह भी कहना है कि जब फोन करके बिजली न आने की बाबत हैडिल फ़ोन करते हैं कि बिजली क्यूँ नहीं आ रही है तो बहाना बनाकर कह दिया जाता है लाईन में फाल्ट आ गया है।आज तीसरा रमजान है और तीन दिन से दिन मे बिजली बिल्कुल नही मिल रही है। दिन में बिजली ने मिलने से रोज़दारों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।एक तो भीषण उमस भरी गर्मी और रमजान ऐसे में बिजली न मिलना रोज़दारों को इससे काफी परेशानी हो रही है।ग्रामीणों का यह भी कहना पहले दिन में बिजली आती थी अब रमज़ान शुरू होते ही दिन में बिजली न मिलना ऐसा क्यूँ?