उझानी: मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड ने की मीटिंग। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)

बदायूं/उझानी।  नगर के एक मुहल्ले में कल शाम मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड ने एक मीटिंग की जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुटता करने की बात कही।

मुहल्ला गंज शहीदां में अवी पैलेस में समाजवादी पार्टी की मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड़ ने एक सभा की। इस सभा का संचालन कमर अहसन जाकिर ने किया। जिसमें सभा को संवोधित करते हुए जिलाध्यक्ष स्वाले चौधरी ने कहा कि गली गली व घर घर जाकर युवाओं को समाजवादी पार्टी की विकास नीति के बारे में समझायें और पार्टी को मज़बूत बनायें।

वहीं सांसद प्रतिनिधि अवधेश यादव ने पार्टी के विकास कार्यो के बारे में बताया और कहा कि विकास का फायदा आम जनता तक पहुँचना चाहिये।उसके बाद सभा को संवोघित करते हुए डा० नईमुद्दीन ने कहा कि हम सब भाई हैं और एक दूसरे से प्यार करें।भाईचारा बनाकर रहें जिससे एकजुटता बनी रहेगी।

पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल ने यूथ ब्रिगेड़ की बढ़ती शाक्ति को देखकर खुशी ज़ाहिर की।फुरकान सैफी ने बूथ स्तर पर युवाओं को जोड़ने की और पार्टी को मज़बूत करने पर बल दिया।

इस सभा का आयोजन बिल्सी विधान सभा यूथ ब्रिगेड टीम और नगर की यूथ ब्रिगेड टीम ने किया।

इस मौके पर बिल्सी विधान सभा अध्यक्ष किशोरी लाल शाक्य,नगर अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता,किशनपाल सिंह,राशिद नेता,शानू खाँ,राहुल यादव,अय्यूब,प्रेमपाल कश्यप,संजय कश्यप,ध्रुव यादव,नदीम सैफी,कमल गुप्ता,अमन,अनुज यादव,सुनील यादव,समीउददीन,इल्यास,शान मुहम्मद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.