उझानी: मोहल्ला कुरैशियान में हुआ रोज़ा इफ्तार। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी। नगर के मोहल्ला कुरैशियान मास्जिद बिल्सी रोड पर माहे रमजान के चलते रोज़ा खुलवाया।जिसमें नगर के दूसरे मुहल्ले व राहगीरों ने भी पहुँचकर अपना रोज़ा खोला।माहे रमज़ान हर महीने से ज़्यादा बरकतों वाला महीना है।इस महीने में अधिकांश लोग रोज़ा रखते हैं और पूरे महीने इबादत करते व कुरान ए पाक की तिलावत करते हैं।रोज़दारों के रोज़ा ख़ुलवाकर सवाव हासिल करते हैं।रोज़ा खोलने के बाद नमाज़े मग़रिब अदा करते हैं।उसके बाद इशा की नमाज अदा करने के बाद तरावीह पढ़ते हैं यानि कि कुरान ए पाक सुनते हैं।यह महीना सब महीनों से अफजल महीना है।इस महीने में सब लोग खैरात,जकात व फितरा निकालते हैं।
इस मौके पर आशू कुरैशी,शाहिद कुरैशी,रिजवान,मोनिस,अकरम चौधरी,लल्ला,नजमुल हसन,मु० कमर,पप्पू व तमाम नगर के लोग मौजूद रहे।