उझानी: युवक को कच्ची शराब बनाते दबोचा/भेजा जेल। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)

बदायूँ/उझानी-कछला: कोतवाली क्षेत्रांर्तगत एक गाँव में गश्त के दौरान कच्ची शराब बनाने की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शराब बनाते युवक को धर दबोचा।पुलिस को युवक के पास से कच्ची शराब ब शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए।

मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के कुशल निर्देशन व पुलिस अधीक्षक बदायूँ व सी ओ उझानी के सघन चेकिंग अभियान में कछला चौकी पुलिस ने गश्त के दौरान बीती रात कछला चौकी इंचार्ज जितेन्द्र गौतम को कच्ची शराब बनाने की सूचना मिली।सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज जितेन्द्र गौतम व हमराही टीम कांस्टेबिल जसबन्त सिंह व कांस्टेबिल नेमसिंह के साथ रात आठ बजे रफाई नगला ( डिलौर ) कछला चौकी थाना उझानी निवासी राजवीर पुत्र गंगाराम को यूकेलिप्टस के बाग में कच्ची शराब बनाते हुए पकड़ा।पुलिस को आता देख वह भाग निकला लेकिन चौकी इंचार्ज जितेन्द्र गौतम ने दौड़कर राजवीर को धर दबोचा।

पुलिस ने राजवीर के पास से एक गैस चूल्हा,एक सिलेन्डर 5 लीटर,पाईप प्लास्टिक,एक रेगूलेटर,एक कनस्तर,एक पतीली,एक डिब्बा लहन के साथ 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की।पुलिस ने आज कानूनी कार्यवाही कर उसे जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.