उझानी: युवक को तमंचे सहित धर दबोचा/भेजा जेल। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)

बदायूँ/उझानी। कोतवाली क्षेत्रांर्तगत एक गाँव में गश्त के दौरान संदिग्ध अवस्था में बैठे युवक को पुलिस ने धर दबोचा तलाशी में युवक से तमंचा बरामद हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के कुशल निर्देशन व पुलिस अधीक्षक बदायूँ व सी ओ उझानी के सघन चेकिंग अभियान में कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान बीती रात एस० आई० संजय कुमार शर्मा व एस०आई० लोकेन्द्र को सूचना मिली कि ग्राम बुर्राफरीदपुर निवासी पुष्पेन्द्र पुत्र पानसिंह पंचायतघर चुड़िया जाने वाले रास्ते पर अवैध तमंचा लेकर घूम रहा है सूचना पर पहुंची पुलिस जैसे ही पंंचायतघर चुड़िया वाले रास्ते पर पहुंची तो पुलिस को आता देख पुष्पेन्द्र भाग निकला लेकिन एस० आई० संजय कुमार शर्मा व एस० आई लोकेन्द्र ने उसे दौड़कर धर दबोचा।जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक 315 बोर का अवैध तमंचा व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने जब थाने लाकर पूछ्ताछ की तो उसने अपने आपको ग्राम बुर्राफरीदपुर थाना उझानी निवासी बताया।पुष्पेन्द्र को थाने लाकर पुलिस ने उसका चालान कर उसे जेल भेज दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *