उझानी: युवक को तमंचे सहित धर दबोचा/भेजा जेल। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी: कोतवाली क्षेत्रांर्तगत एक गाँव में गश्त के दौरान संदिग्ध अवस्था में बैठे युवक को पुलिस ने धर दबोचा तलाशी में युवक से तमंचा बरामद हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के कुशल निर्देशन व पुलिस अधीक्षक बदायूँ व सी ओ उझानी के सघन चेकिंग अभियान में कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान बीती रात् उपनिरीक्षक रामौतार व कांस्टेबिल विजय कुमार को ग्राम तिलियाखाता निवासी ट्यूबबैल व आटा चक्की से राजेन्द्र पुत्र प्यारेलाल व हेमसिंह पुत्र हरपाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाँव के बाहर बैठे लालाराम पुत्र लोचन सिंह को धर दबोचा ! तलाशी के दौरान उसके कब्जे से पुलिस ने एक नाजायज तमंचा 315 बोर मय कारतूस बरामद किया ! पूछताछ के दौरान युवक ने अपने आपको इसी गांव का होना बताया !
पुलिस के अनुसार
उपनिरीक्षक रामौतार को जैसे ही सूचना मिली वह मौके पर पहुँच गये।पुलिस को आता देख लालाराम ने भागने का प्रयास किया लेकिन उपनिरीक्षक रामौतार व कांस्टेबिल विजय कुमार ने दौड़कर उसे धर दबोचा और जब लालाराम की तलाशी ली तो उसके पास से एक तमंचा 315 बोर व 4 जिन्दा कारतूस बरामद हुए।लालाराम को थाने लाकर उसका चालान कर उसे जेल भेज दिया !