उझानी: युवक को पीटकर छीने रूपये/हालत गम्भीर। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी। कोतवाली थानाक्षेत्रांर्तगत एक गाँव का युवक बदायूं मोबाइल खरीदने गया था।रास्ते में उस युवक से रूपये छीनकर पिटाई करने के बाद गांव के पास ही फेंक दिया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम लऊआ निवासी विनीत पुत्र योगेन्द्र पाल सिंह 19 वर्षीय अपने घर से आठ हज़ार रुपये लेकर बदायूँ मोवाईल खरीदने गया था।घायल विनीत पाल सिंह की मां ने बताया कि मेरे बेटे विनीत को पाँच छः लोगों ने बहुत बुरी तरह मारा पीटा और गांव लऊआ के किनारे मैजिक से फेंककर चले गये।सड़क किनारे पड़े घायल विनीत को ग्रामीणों ने देखा तो उसके परिजनों को सूचना दी।परिजनों घायल विनीत को उठाकर घर लेकर आये और डायल 100 को घटना की सूचना दी।डायल 100 व उसके परिजन उसे लेकर उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आये जहाँ चिक्तिसकों ने विनीत की हालत नाजुक देखते हुए प्राथामिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।विनीत की मां ने यह भी बताया कि उसके बेटे की पिटाई कर उससे सारे रुपये छीन लिए।