उझानी: रंगरेलियां मनाते युवक को पुलिस ने पकड़ा। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूं /उझानी। आज नगर में नाई की दुकान पर दुकान चलाने वाले नाई की दुकान पर रंगरेलियां मनाने की सूचना पर युवक को धर दबोचा।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुवह नगर के मुहल्ला साहूकारा में नाई की दुकान चलाने वाले मुहल्ला गौतमपुरी निवासी तसब्बुर अली पुत्र सब्जले मुहल्ला साहूकारा में बाल काटने की दुकान चलाता है आज जब सुवह राहगीरों ने जब दुकान में से अजीब अजीब आवाज़े सुनीं तो फौरन पुलिस फोर्स को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची तब तक लड़की वहाँ से फरार हो गयी थी।पुलिस लड़के को पकड़कर थाने ले आयी है और पूछताछ कर रही है।