उझानी: राम सेवा संस्थान के तत्वावधान वृक्षारोपण किया। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)

बदायूँ/उझानी । आज एस एस एन इंटर कॉलेज वंनगवां में राम सेवा संस्थान के रवि समदर्शी महाराज द्वारा लिए गए 251 पौधों के रोपण का संकल्प लिया गया । जिसमें से 121 पौधों का वृक्षारोपण इंटर कॉलेज में किया गया।वहीं रवि समदर्शी महाराज ने कहा “पृथ्वी की धरा को सुंदर व सुस्सजित बनाने के लिए धरती माँ का श्रृंगार नए नए पौधों का रोपण करके करना चाहिए जिससे पर्यावरण सुंदर व शुद्ध रहे। हम पौधों को संतान स्वरूप पाले क्योकि ये हमे जीवन देते है।

इस मौके पर स्कूल प्रबंधक सतेंद्र सिंह चौहान , आराधाना चौहान , प्रदीप चौहान, सत्यप्रकाश शर्मा , मुस्लिम अली , स्वपनिल वर्मा , हिमांशु गुप्ता ,देवेश गुलाटी , संदीप अग्रवाल ,अजीत प्रताप सिंह , मुनीश शर्मा आदि समस्त स्कूल स्टाफ व राम सेवा संस्थान के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.