उझानी: रेलवे पटरी पर मिला युवक का शव परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी। थाना क्षेत्रांर्तगत एक गांव के पास उसी गाँव के युवक का शव पड़ा मिला।शव की सूचना पर घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुवह करीब छः बजे विष्णु पुत्र रनवीर ( 18 ) निवासी वसोमा का शव रेलवे पटरी पर पड़ा मिला।लाश पड़ी होने की खबर गाँव में आग की तरह फैल गयी और ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े।घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी।ग्रामीणों ने शव को पहचानकर घटना की जानकारी उसके पिता रनवीर को दी।जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया और गाँव में मायूसी छा गयी।घट्ना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि रात विष्णु की चचेरी बहिन की शादी थी और घर वाले शादी में व्यस्त थे।जिसके बाद सुवह में रेलवे पटरी पर लाश पड़ी होने की उन्हें सूचना मिली।विष्णु के ताऊ रामौतार ने बताया कि विष्णु की हत्या करके उसके शव को रेलवे पटरी पर डाला गया है क्यूंकि उसके सिर में चोट के निशान है इसलिए उसकी हत्या की आशंका जताते हुए परिजनो ने अज्ञात लोगो के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।