उझानी: रोडवेज बस व् बाइक भिड़ंत में तीन की मौत/मचा कोहराम। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
उझानी/बदायूं: बदायूं आगरा राजमार्ग पर आज दोपहर रोडवेज व् बाइक की ज़बरदस्त भिड़ंत में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई l मरने वाले सभी उझानी के बताये जाते हैं lमृतकों के परिजन भी घटना स्थल पर पहुँच गए जहाँ उनका रो रो कर बुरा हाल है l पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम हॉउस पहुंचाया l घटना दोपहर तीन बजे की बताई जाती है l
नगर के मोहल्ला अहिरटोला निवासी नन्हें अपनी माँ व् मौसी के साथ बाइक से अपनी ननिहाल जा रहा था कि बरेली आगरा राजमार्ग पर सामने से तीव्र गतिं से आ रही रोडवेज बस ने बाइक सवार को रौंद डाला जिससे बाइक सवार तीनो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जिससे घटना स्थल पर हाहा कार मच गया l ।घटना की खबर मिलते ही शोकाकुल परिवार में चित्कार मच गय।टक्कर इतनी भीषण थी कि आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और चकनाचूर हुई बाइक व् बस में फंसे शवों को बाहर निकालने में पुलिस की मदद की l हादसे में नन्हे पुत्र लायक सिंह (25 कृष्णा पत्नी लायक सिंह(50) केरावती पत्नी तेजपाल (45) हैं l
दिल दहला देने वाले हादसे के बाद आसपास खड़े लोगों ने बस चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।घटना की सूचना मिलते ही उझानी कोतवाली पुलिस व बदायूँ पुलिस फोर्स मौके पर पहुँचकर शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।वहीं घटना की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गये और कोहराम मच गया।वहीं बस ड्राईवर को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है।