उझानी: रोड पार कर रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर/हुयी मौत। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी: कोतवाली क्षेत्र के गांव दहेमू में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बच्चे की मौत हो गयी। हादसे के बाद गांव के लोगो ने हाइवे पर जाम लगा दिया जिससे करीबन एक घंटे तक यातायात वाधित रहा।
रविवार देर शाम हादसा बरेली आगरा हाईवे पर हुआ। गांव देहमू निवासी 15 वर्षीय नीरज पुत्र मदनलाल खेत पर काम कर रहा था, खेत पर पम्प सेट में डीजल खत्म होने के बाद वो अपने घर डीजल लेकर वापस खेत जा रहा था। हाईवे क्रॉस करते वक़्त एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर दे मारी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे के बाद नीरज के घर मे कोहराम मच गया। गांव में जैसे ही नीरज की मौत की सूचना मिली तो सभी ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े और लोगों ने हाईवे जाम कर दिया जिससे एक घंटे तक जाम की स्थिति बन गयी।
सूचना पर कछला चौकी, उझानी कोतवाली, पीआरवी का पुलिस बल मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाने की कोशिश की :हालांकि काफी देर तक पुलिस के समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटा दिया।
मदनलाल के 5 बच्चों में नीरज अकेला लड़का था, नीरज राधेलाल इन्टर कालेज कछला में 11 वीं का छात्र था।नीरज की मौत से उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।