उझानी: विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से विवाहिता की हुई मौत। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)

बदायूँ/उझानी: कोतवाली क्षेत्रांर्तगत एक गाँव में रात ग्यारह हज़ार हाईटेंशन तार टूटने से शौच को गयी महिला की करेन्ट से मौत हो गयी।घटना स्थल पर पहुँचकर विधायक ने परिवार को बंधाया ढांढस।

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात्रि ग्राम तौलकपुर में उसी गाँव की रहने वाली तुलसादेवी पत्नी प्रेमसिंह ( 25 )आज सुवह करीब 6 बजे शौच को गयी थी।वहीं बराबर में तेजसिंह का मक्का का खेत है जिसमें चारों तरफ लोहे के तार की तारकशी की हुयी है।यहाँ बताते चलें कि ग्रामीणों ने बताया कि हाईटेंशन ग्यारह हज़ार सप्लाई का तार टूटकर तारकशी की हुई तार पर गिर पड़ा जिससे शौच को गयी हुयी महिला तुलसादेवी को लाईट ने अपनी चपेट में ले लिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।खेतों पर जा रहे ग्रामीणों ने जब उसकी लाश को देखा तो उसके परिजनों को सूचना दी।घटना की खबर गाँव में आग की तरह फैल गयी और वहाँ ग्रामीणों का तांता लग गया।

घटना की जैसे ही जानकारी शेखूपुर विधायक धर्मेन्द शाक्य को हुयी वह भी मौके पर पहुंच गये और परिवार को ढाँढस बँधाते हुए कहा कि यह बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से ऐसा हादसा हुआ है और मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की बात भी कही।किसानों का कहना है कि इन जर्जर तारों की वजह से आये दिन हादसे होते रहते है हमने कई बार इसकी शिकायत विधुत विभाग से की है लेकिन हमारी फरियाद सुनने वाला कोई नहीं है।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा है।यहाँ पर यह भी स्पष्ट कर दें कि तुलसा देवी की शादी अब से करीब चार साल पहले हुयी थी उसके एक वेटी राधा ( 2 ) साल की है।परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।घटना स्थल पर एस डी ओ व जे० ई० समाचार लिखे जाने तक नही पहुँचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.