उझानी: वृद्ध ने पुल से कूदकर लगाया मौत को गले।(अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/कछला। उझानी थाना क्षेत्रांर्तगत एक वृद्ध ने पुल से कूदकर अपनी जान दे दी।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुवह करीब ग्यारह बजे 55 वर्षीय वृद्व ने कछला गंगा घाट के रेलवे पुल से से कूदकर अपनी जान दे दी। जैसे ही किसी के पुल से कूदने की बात सामने आयी फौरन गोताखोरों ने उसे ढूँढ्ना शुरु कर दिया।काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने उसके शव को ढूँढ़कर गंगा से बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करने में जुटी हुयी है लेकिन समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।