उझानी: शबे बरात पर गुलज़ार रहीं मस्जिदें/इबादत में गुज़री सारी रात/मुल्क व् क़ौम के लिये की दुआ। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी: शबे बरात का दिन मुस्लिमों ने जहाँ इबादत में गुज़ारा और मुल्क व् क़ौम की सलामती की दुआ की वहीं गृहणियों ने भी नियाज़ फातिहा और विशेष इबादत कर अपने गुनाहों से तौबा की l
मंगलवार का दिन मुस्लिमों का खास दिन रहा l शबे बरात के इस खास दिन लोगों ने मस्जिदों में जाकर नफिल नमाज़ अदा की और अपनों गुनाहों से तौबा करते हुये मुल्क व् क़ौम की सलामती की दुआ की l
शबे क़द्र की रात सभी मस्जिदों में लोगों ने नफिल नमाज़ अदा की l नमाज़ियों से खचाखच भरी सभी मस्जिदों को दुल्हन की तरह सजाया गया था और कब्रस्तानों में भी विशेष् सजावट देखने को मिली।वहीं मुहल्ला गंज शहीदां वरी वाली मस्जिद की सजाबट् बिल्कुल ही अलग थी जो भी सज़ावट देखता था तो देखता ही रह जाता और कहता कि खूबसूरती से मस्जिद को सजाया गया है।इस मौके पर कल रात लोगों ने शरबत भी बाँटा।
मोहल्ला बहादुरगंज ,पठान टोला,गद्दी टोला,गंज शहीदा, अंसारी कालौनी, चटाइयां,क़ुरैशियान् आदि मोहल्लों में सारी रात नमाज़ियों की चहलक़दमी रही l इस विशेष् इबादत में मस्जिदों में नमाज़ियों के लिये समुचित व्यवस्थाएं की गयीं l लोगों ने जहाँ मस्जिदों में नमाज़े नफिल अदा की वहीं कबस्तानों में जाकर भी फातिहा दिलाने की रस्म अदायगी की l
इस मौके पर फहीम उज्जमा, ज़मीर खान,चाँद मोहम्मद,ताहिर हुसैन मास्टर,गुडडू,अमीरउज़्जमा,बाकू,मु०अजीम अंसारी,समीरूल हसन,शमशाद हुसैन डा० शफातुल्लाह समेत तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे l