उझानी: शराबियों ने जमकर मचाया उत्पात। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी। नगर में एक जगह दो शराबियों ने नशे में काफी देर तक गाली गलौच व उत्पात मचाया।पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस उन्हें पकड़कर थाने ले आयी।
मिली जानकारी के अनुसार रक्षाबंधन के त्यौहार पर बाजार में काफी भीड़ है क्यूंकि इतवार की रक्षाबंधन है इसलिए शहर से लेकर गांवों तक से लोग बाजार में खरीदारी करने आये हैं।ऐसे में ही कोतवाली क्षेत्रांर्तगत गांव तेहरा निवासी संजीव पुत्र ओमकार व उसके ही गांव का दोस्त दानवीर पुत्र सोनपाल बाजार में खरीदारी करने आये थे लेकिन उन्होंने खरीदारी न करके जमकर शराब पी और अपना आपा खो बैठे।दोनों बाईक पर बैठकर लोगों को अनाप शनाप गाली गलौच करने लगे और कृष्णा टाकीज के पास काफी भीड़ एकत्रित हो गयी और शराबियों को समझाने का भरसक प्रयास भी किया लेकिन वह नहीं माने और थक हार कर भीड़ ने पुलिस को सूचना दी और मौके से उन्हें पकड़कर थाने ले आयी और उनको मेडिकल को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा।लेकिन वहाँ पर भी दानवीर ने जमकर उत्पात मचाया और सबसे गाली गलौच कीं।मेडिकल के बाद उन्हें थाने लाया गया वहां पर भी दारू के नशे में दानवीर ने जमकर शोर शराबा किया।