उझानी: शराब की हो रही ब्लैक में बिक्री। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी – कछला।थाना क्षेत्रांर्तगत शराब की दुकानें जल्दी खुलने के साथ साथ देर रात्रि तक ख़ुली रहतीं हैं जिस कारण शराबियों का हंगामा बना रहता है।
मिली जानकारी के अनुसार कछला गाँव में सरकार के आदेश के बावजूद भी अवैध तरीके से शराब की बिक्री हो रही है और शराब के ठेके रात के ग्यारह बारह बजे तक खुले रहते हैं जिससे आने जाने वाले शराबियों की वजह से परेशानी उठाते रहते हैं।जबकि शराब के ठेके सुवह में दस बजे खुलने चाहिये लेकिन कछला गाँव में शराब की दुकानें सुवह पाँच बजे ही खुल जातीं हैं शराब की बिकी सुबह पांच से शुरुआत हो जाती जिससे शराबियों का आतंक रहता देशी शराब की दुकान के पास ही अभिलाख महेश नाश्ता कानर्र पुरी है। पुलिस-प्रशासन भनक तक नही है शराब पीने वालो की जेबों पर शराब दुकानदार खुला डाका डाल रहे है जो शराब का क्वाटर 65 रूपये का है वह कछला में 90 रूपए मे बिकी हो रहा है।जबकि सुबह में चौराहे से गुजरकर छात्र छात्राये कालेज को जाते है और शराबी वहां पर गाली गलौज करते हैं।प्रशासन को चाहिये कि सुबह के समय शराब की दुकानें खोलने वालों पर पाबन्दी लगायें और जो दुकानें खुलने व बन्द होने का समय है उसी समय पर दुकान खुलें और ब्लैक में बिक रही शराब पर रोक लगानी चाहिये। कछला के निवासी अजयकुमार, बन्टू, विधाराम, मोतीलाल, कप्तान तोमर,नन्दकिशोर, प्रेमपाल आदि ने शराब की दुकानें टाइम पर खुलने के बारे में कहा है।