उझानी: संदिग्ध परिस्थितयों में व्यक्ति का मिला नदी में शव/फैली सनसनी। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी। कोतवाली क्षेत्रांर्तगत कल से एक ग्रामीण बाजार करने गया था जो कि अपने घर लौटकर नहीं आया।आज सुवह ढूँढने निकले ग्रामीणों को उसका शव नदी में मिला।शव देखते ही परिवार में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार कल सुवह सात बजे रायपुर निवासी अनेक पाल 45 पुत्र हवलदार अपने ही गांव के राजू पुत्र नत्थू लाल के साथ भैंसोरा नदी से मछली खरीदने गया था।अनेकपाल के पुत्र हरिओम ने बताया कि उसके पिता कल राजू के साथ मछली खरीदने गये थे।राजू तो मछली खरीदकर आ गया लेकिन उसके पिता अनेकपाल जब रात भर घर वापस न लौटे तो वह हरिनन्दन पुत्र केदार सिंह शाक्य को भैसोरा नदी पर ढूँढने पहुंच गया जब उसने भैंसोरा नदी पर जाकर देखा तो उसके पिता अनेकपाल पानी में पट अवस्था में मृत पड़े हुए मिले।अनेकपाल की मौत की खबर गांव में आग की तरह फैल गयी और गांव में सनसनी फैल गयी।अनेकपाल के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।नदी में शव मिलने की सूचना मिलते ही कोतवाल विनोद कुमार चाहर मय फोर्स के घटना स्थल पर पहुँच गये और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।