उझानी: सय्यद भूड़ वाले बावा का उर्स शुरू/जुमे को होगा कुल,जायरीनों के आने का सिलसिला जारी,मेले का बच्चे उठा रहे लुत्फ़। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी: हज़रत सय्यद भूड़ वाले बावा के तीन दिवसीय उर्स का आज सुबह क़ुरआन ख्वानी के साथ आगाज़ हो गया l जुमे को कुल की रस्म के साथ उर्स का समापन हो जायगा l
आज नगर के हाफिजों की सरपरस्ती में मदरसों में तालीम हासिल कर रहे बच्चों व् क़ुरान के जानकारों ने क़ुरआन ख्वानी कर उर्स का आगाज़ किया जिसमें बड़ी तादाद में लोगों ने हिस्सा लिया l
उर्स कमेटी के सदर जमील अहमद अल्वी व् सज्जादा नशीन मोहम्मद शेर अल्वी की ज़ेरे सरपरस्ती में हर साल होने वाले उर्स के शुरू होते ही जायरीनों के आने का सिलसिला शुरू हो गया l मेले में भी खासी रौनक दिखाई दे रही है l जहाँ जायरीन मज़ार पर चादर पोशी कर मन्नत मांग रहे हैं वहीं बच्चे मेले का लुत्फ़ उठा रहे हैं l
तीन दिवसीय उर्स के आज पहले दिन जहाँ सुबह क़ुरआन ख्वानी हुई वहीं आज रात को महफिले मीलाद की महफ़िल सजेगी जिसमें उलेमा तक़रीर करेंगे और । बुध को क़व्वाली का प्रोग्राम होगा जिसमें नामचीन क़व्वाल अपना कलाम पेश करेंगे अगले दिन बृहस्पतिवार को क़व्वाली का शानदार मुक़ाबला होगा और सुबह फजिर की नमाज़ के बाद कुल की रस्म के बाद उर्स का समापन हो जायगा l
उर्स कमेटी के सदर जमील अहमद अल्वी ने बताया कि महिलाओं के बैठने की अलग व्यवस्था की गयी हैl और शरारती व् मनचले लड़कों पर कमेटी के लोगों के साथ ही पुलिस की भी पैनी नज़र रहेगी।