उझानी: साईं पालकी का जगह जगह हुआ भव्य स्वागत/मूर्ति विसर्जन में भक्तों का रहा जमावड़ा। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)

बदायूँ/उझानी: साईं पालकी शोभा यात्रा में भक्तों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया इस दौरान इलाका साईं के गुण गान में सराबोर रहा |बाद में विधिवत मूर्ति विसर्जन की रस्म अदायगी हुई l साईं पालकी शोभा यात्रा मोहल्ला साहूकारा से प्रारम्भ होकर हलवाई चौक, कछला रोड, घण्टाघर चौराहा , रेलवे स्टेशन रोड, पुरानी अनाज मण्डी, होती हुई मोहल्ला साहूकारा पहुंचकर विसर्जित कर दी गयी जहाँ साईं भक्तों ने लोगों में प्रसाद वितरण किया और साईं जी का गुणगान गाया l
इस मौके पर विजय गोयल,मुरारी लाल अदलक्खा ,उदित कुमार वाष्र्णेय , संजीव सक्सेना ,नवनीत वाष्र्णेय,राज सक्सेना ,मयंक वाष्र्णेय,मोनिका वाष्र्णेय,सुषमा सक्सेना,डोली वाष्र्णेय,दीक्षा सक्सेना,कार्तिका वाष्र्णेय व् अनुष्का वाष्र्णेय के आलावा तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *