उझानी: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मातृत्व सप्ताह पर की गई जांचे। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)

बदायूँ/उझानी। आज नगर के सामुदामिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मातृत्व सप्ताह पर गर्भवती महिलाओं की जाँच कर फल फ्रूट भी दिये गये।

मिली जानकारी के अनुसार आज सुवह मातृत्व सप्ताह जो कि हर महीने की नौ तारीख को होता है।इस मातृत्व सप्ताह को गर्भवती माहिलाओं की सारी जाँचे फी की जाती हैं और उनकी जाँच करने के बाद उन्हें दवाएं दी जाती हैं।आज नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डा० निरन्जन सिंह ने गर्भवती महिलाओं के लिए फल फ्रूट भी बांटे वहीं डा० रमामनराल ने गर्भवती महिलाओं को देखा और उन्हें किस तरह रहना चाहिये इसके बारे में भी समझाया।

इस मौके पर बी०एच०डब्लू उमेश कुमारी,डा० संजय विश्वकर्मा,वैमभवेश चन्द्र,डा० रिहान,गिरिराज किशोर के साथ अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.