उझानी: स्वच्छता एवं सर्वशिक्षा अभियान रैली निकली। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी। मंगलवार को नगर में स्वच्छता एवं सर्वशिक्षा अभियान के तहत एक रैली निकाली गयी।इस रैली का उद्देश्य शहर को स्वच्छ बनाना व शिक्षित बनाना था।
आज देवनागरी इण्टर कालेज से मजिस्ट्रेट आर पी चौधरी एवम भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष वी.एल. वर्मा की अध्यक्षता में यह रैली प्रारम्भ हुई।यह जागरूकता रैली
बिल्सी रोड से होती हुयी बड़ी माता मन्दिर से होती हुयी वार्ड नं० एक भर्रा टोला पहुँची वहाँ पहुँचकर डोर टू डोर जाकर देवनागरी कॉलेज के छात्रों ने स्वच्छता व शिक्षा के बारे में लोगों को बताया।
इस मौके पर तहसीलदार बदायूँ आर०पी० चौधरी,कालेज के प्रबन्धक राम मोहन शर्मा, अधिशासी अधिकारी संजय तिवारी,मु० कमर जावेद,मु०तौसीफ, लेखपाल विवेक सक्सेना , प्रभारी सफाई निरीक्षक नगर पालिका परिषद राजेश भिण्ड, निखल मिश्रा, संकेत शर्मा ,सभासद रामादेवी, संजय गौतम, कविता गुप्ता, रीना भाटी, नेहा गुप्ता, देवेन्द्र सिंह, शिवि शर्मा, अनामिका माहेष्वरी, विशाल माहेष्वरी, अभिनव सक्सेना,शंकर गुप्ता (रूद्र) व नगर पालिका परिषद का स्टाफ व देवनागरी कालेज का स्टाफ आदि मौजूद रहा।