उझानी: स्वच्छ भारत मिशन के तहर जागरूकता रैली निकली। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी। आज नगर में एक स्वच्छ भारत मिशन के तहत जागरूकता रैली निकाली गयी जिससे शहर में साफ सफाई रहे।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर के प्रत्येक वार्ड में एक स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्यों की टीम गठित की गयी हैं।नेहरू सभागार में अधिशासी अधिकारी ने मीटिंग ली और साथ ही सदस्यों को अपने अपने वार्ड में नागरिकों को जागरूक करने को कहा।
मीटिंग करने के बाद अधिशासी अधिकारी,पालिका कर्मियों व स्कूली बच्चों के साथ नगर के रेलवे रोड, कछला रोड, पंखा रोड व पुरानी अनाज मन्डी होते हुए स्वच्छता के प्रति जागरुकता के नारे के साथ पालिका परिसर में वापस हुए।
नन्हें मुन्ने बच्चों ने गीला कूड़ा हरे डस्टबिन में व सूखा कूड़ा नीले डस्टबिन में डालने के लिए लोगों नागरिकों से कहा और नगर साफ सुथरा बनाने में सफाई कर्मचारियों का सहयोग करने का भी आग्रह किया और नगर को नीट एन्ड क्लीन बनाने के लिए पालिका प्रशासन का सहयोग करने को भी कहा।
अधिशासी अधिकारी ने कहा कि नगर को स्वच्छ बनाने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।सफाई वाहन डोर टू डोर भेजे जा रहे हैं और प्रत्येक वार्ड में सफाई वाहन पहुँच रहे हैं अगर कहीं सफाई वाहन नहीं पहुँच रहे हैं तो इसकी हम जाँच कराकर कठोर से कठोर कार्यवाही करेंगे और नगर को स्वच्छ बनाने के लिए नागरिकों से अपील भी की।
इस मौके पर पालिकाकर्मी,स्टाफ,सभासद,महात्मा गांधी पालिका इन्टर कालेज के बच्चों सहित स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन सामिति के सदस्य मौजूद रहे।