उझानी: सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने जताया रोष। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी: नगर से सटे एक गांव में सड़क बन रही है जिसमें सही सामान न लगने कारण ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
मिली जानकारी के अनुसार नगर से सटे गाँव मानिकपुर में पी डब्लू डी के अर्तगत आने वाली सड़क का निर्माण हो रहा है।जिसमें ठेकेदार मानक के अनुरूप कोलतार व अन्य सामग्री का प्रयोग नहीं कर रहा है।इस सड़क पर एक सेमी० सामग्री डालकर वह सड़क बना रहा है।जिससे ग्रामीण काफी गुस्से में हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि मानिकपुर गांव में यह सड़क करीब बीस साल बाद बन रही है।उसमें भी मानक के अनुरूप ठेकेदार सामग्री नहीं लगा रहा हैं।जब ग्रामीणों से पूछा गया कि आप इस सड़क का जो निर्माण हो रहा है तो ग्रामीणों ने कहा यह सड़क नहीं बन रही है बल्कि जो योगी जी ने कहा था सड़कों को गडडा मुक्त कर दिया जायेगा सिर्फ वही हो रहा है।ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जिस तरह की यह सड़क बन रही है यह तो चार पाँच महीनें में ही उखड़ जायेगी।इसालिए ठेकेदार को चाहिये कि मानक के अनुरूप सड़क को बनवाये।क्यूंकि सड़क अभी बन रही है और जो बन चुकी है वह अभी से जगह जगह उखड़ रही है।
इस मौके पर आफाक खान,कादिर खान,जमील उर्फ छमक,सईयन खां,झ्शरत अली,यूसूफ खाँन,जहीरूल इस्लाम सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।