उझानी: हर संकट को दूर करती हैं माँ गंगा- एडीएम (अंजार अहमद की रिपोर्ट)

बदायूँ/कछला– गंगा समग्र युवा समिति के तत्वधान मे दशहरा पर्व पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया जिसमें एडीएम प्रशासन अजय कुमार श्रीवास्तव ने माँ गंगा को जीवन का आधार वताते हुए कहा कि गंगा हर संकट दूर करती हैं

रवि जी समदर्शी ने गंगा की महिमा का गुणगान करते हुए कहा कि आज गंगा को कुछ लोगो ने गंदा करके गंगा के पानी को खराब कर ने कोशिश की है पर हम सब ऐसा होने नहीं देगें समवोधन के बाद गंगा की पूजा अर्चना करने के बाद गंगा आरती की एडीएम प्रशासन अजय कुमार श्री वास्तव ने दीप प्रज्वलित कर गंगा माँ की आरती की इस शुभ अवसर पर एसडीएम सदर, गुरुदीप सिंह महासचिव गुरु नानक सतयसंग , प्रदीप गोयल, रवि जी, अजित सिंह, राहुल अग्रवाल,जिला सयोजक गंगा समग्र युवा, गोविंद सिंह राणा मीडिया प्रभारी , राकेश राठौर, शयमवेष सिंह, अमित शर्मा, किशन वीर एमएलसी प्रति निधि ओमकार सिंह तोमर, आशीष, सहित अन्य लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published.