उझानी: हार्टअटैक से पूर्व चेयरमैन का निधन। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)

बदायूँ/उझानी – कछला।आज थाना क्षेत्रांर्तगत हार्टअटैक पड़ने से सुवह उनकी मौत हो गयी जिससे परिवार में कोहराम मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार कछला के पूर्व में रहे चेयरमैन का आज सुबह चार बजे करीब हाटहैटेक पङने से पूर्व चेयरमैन ओमवीर कश्यप का निधन हो गया।हार्टअटैक पड़ने पर उनके पुत्र रवि अपने पिता को लेकर जिला अस्पताल इलाज के लिये लेकर पहुंचे लेकिन ङाक्टरों ने उन्हे देखा लेकिन तब तक ओमवीर कश्यप साँसे थम गई थीं। जब परिवार वालो को उनकी मौत का पता चला परिवार मे चीख पुकार मच गई तीन दिन पहले ही उन्होंने अपनी छोटी पुत्री की शादी की थी अपनी पुत्री की दशहरी की विदा भी नही ससुराल करा के ला पाये और पुत्री के हाथ पीले कर के पिता ने दुनिया से विदा हो गये उनके घर पर ही तमाम लोग हजारो की संख्या मे जमा हो गए
आज शाम सभी लोगो ने शव यात्रा के बाद गंगा घाट अंतिम संस्कार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.